सरकार के 8 साल पूरे होने पर रामनगर में लगा मेला
बस्ती, 27 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 25 से 27 मार्च तक चले विकास उत्सव में विकास खण्ड- रामनगर पर प्रर्दशनी मेला व विभिन्न लाभार्थियों के चाभी वितरण, ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का संचालन समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र में रखकर चलायी जा रही है। योजनाओं ेंको शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुॅंचाना हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत लाभार्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 4 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अर्न्तगत 6 महिला समूहों को ऋण वितरण किया गया।
Post a Comment
0 Comments