कलवारी पुलिस ने अपहृता को बरामद कर परिजनों को सौंपा
बस्ती, 27 मार्च। थाना कलवारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग से संबंधित अपहृता को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया। थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में कलवारी पुलिस टीम ने अपहृता को मांझा खुर्द चौकी क्षेत्र के वैष्णोपुर ढाबा के सामने से बरामद किया। 26 मार्च को वादी ने अपनी लड़की उम्र 24 वर्ष को 12ः00 बजे रात्रि को जयकरन पुत्र रामअक्षैबर निवासी मालपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती के द्वारा भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की तलाश कर रही थी।
कलवारी पुलिस ने अपहृता को बरामद कर परिजनों को सौंपा
March 27, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments