वाराणसीः घर पहुंचकर बदमाशों ने मारी गोली, युवक की मौत
यूपी डेस्कः यूपी में हत्या आम बात हो गई है। सरेआम हत्यायें हो रही हैं। ताजा मामला वाराणसी का है। यहां दिलजीत (33) नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डेढ़ महीने बाद 5 मई को उसकी शादी होनी थी। शुक्रवार रात 11.57 मिनट पर युवक को एक फोन आया। वह घर से नीचे उतरकर गया। वहां हेलमेट पहने हमलावर से उसकी कुछ देर बातचीत हुई।
इसके बाद हमलावर वहां से चला गया। दिलजीत घर के बगल में सीढ़ियों में बैठ गया। कुछ ही पल बाद हमलावर बाइक लेकर वापस आया और दिलजीत के सीने में गोली मार दी। आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो गया। घायल दिलजीत को परिवार के लोग हॉस्पिटल ले गए। वहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाके में लगे एक सीसीटीवी में हमलावर और दिलजीत बात करते हुए नजर आए हैं। हालांकि, हमलावर हेलमेट पहने था। ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वारदात जैतपुरा थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के पास की है। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की। औसनगंज निवासी दिलजीत शादी में डेकोरेशन का काम करता था।
Post a Comment
0 Comments