Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

केमिकल युक्त रंगों से बचें, अजनबियों संग न खेलें होली- डा.वर्मा

केमिकल युक्त रंगों से बचें, अजनबियों संग न खेलें होली- डा.वर्मा
बस्ती, 14 मार्च।
जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने जनपदवासियों को सुरक्षित होली मनाने का संदेश दिया है। उन्होने कहा केमिकल वाले रंग त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। सूखे हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें। रंग खेलने से पहले त्वचा पर बॉडी लोशन या क्रीम लगाएं। इसके साथ ही कान और नाक में रंग जाने से बचायें। सेहत को देखते हुये मिलावटी खाद्य पदार्थों से भी दूर रहें। उन्होने कहा दमा और एलर्जी के मरीजों को रंगों से दूर रहना चाहिये। रंग आंखों में जाने से जलन हो सकती है। 


होली का त्योहार खुशियां मनाने का अवसर है, लेकिन आनंद लेने के लिये सावधानी बरतनी जरूरी हैं। होली खेलते समय अगर रंग आंखों में चला जाए तो उन्हें मसलना बिल्कुल नहीं चाहिए क्योंकि इससे जलन और इन्फेक्शन बढ़ सकता है। इसके लिए सबसे पहले आंखों को ठंडे पानी से धोएं। अगर आंखों में जलन हो रही है तो गुलाब जल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं या फिर डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। उपरोक्त सावधानियों के अलावा भांग, शराब आदि का सेवन न करें, गुब्बारों से होली न खेलें, अजनबियों के साथ होली न खेलें, संवेदनशील अंगों में रंग न डालें, हुंड़दंग न करें, गंदे पानी या कीचड़ से न खेलें, पूरी बांह की शर्ट पहनें, बालों और शरीर में नारियल या कोई तेल लगायें जिससे रंग छुड़ाना आसान हो।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad