Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एनकाउंटर में पकड़ा गया मासूम संग दुष्कर्म का आरोपी

एनकाउंटर में पकड़ा गया मासूम संग दुष्कर्म का आरोपी
लखनऊ, उ.प्र.।
शनिवार को 7 साल की बच्ची से रेप करने वाले को पुलिस ने 6 घंटे के अंदर एनकाउंटर में पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही उसने फायर कर दिया था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी हैनीमैन क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन के किनारे मौजूद है। पुलिस पहुंची तो टीम को देखकर आरोपी मोहम्मद सरजू ने फायर कर दिया। 


जवाबी फायर में गोली उसके पैर में लगी। पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने मामले में बताया- सूचना मिली कि आरोपी हैनीमैन क्रॉसिंग के पास खरगा से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में है। टीम मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीमें कॉम्बिंग कर रही हैं। फोरेंसिक टीम ने सैंपल कलेक्ट किए हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। खरगा में रेलवे लाइन के पास पुलिस ने मुठभेड़ में रेप के आरोपी को पकड़ लिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सैंपल कलेक्ट किए।


इटावा की रहने वाली मासूम दूसरी कक्षा की छात्रा है। लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ कंस्ट्रक्शन साइट के सर्वेंट क्वार्टर में रहती है। पिता साफ-सफाई का काम करते हैं। शनिवार शाम 4 बजे बच्ची सर्वेंट क्वार्टर से किसी काम से निकली। तभी साइट का पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मुंशी मोहम्मद सरजू पुत्र अकरम ने उसको पकड़ लिया। उसे जबरन कमरे में खींच ले गया। वहां उसने उसके साथ रेप किया। बच्ची के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर जब तक मां वहां पहुंची, आरोपी भाग चुका था। बच्ची को लहूलुहान हालत में देखकर मां ने पिता को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता और बच्ची के मामा उसे लेकर गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल पहुंचे। ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad