मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत
अयोध्या, उ.प्र.। मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब गोशाला में लोग काम कर रहे थे। अचानक से मधुमक्खियों का झुंड आया। उसने हमला कर दिया। ये घटना हैदरगंज के खोंदूपुर का है। सीसीपुर निवासी राम किशोर पासवान और रंजीत गंभीर रूप से घायल गए थे। इसमें इलाज के दौरान राम किशोर की मौत हो गई। इस हादसे में खोंदूपुर गांव की तीन महिलाएं मीरा, मीनू और 6 अन्य ग्रामीण घायल हुए हैं। घायलों में संजय, अर्जुन और अजय शामिल हैं।
मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत
March 15, 2025
0
Tags












Post a Comment
0 Comments