Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सब इंसपेक्टर ने सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी

सब इंसपेक्टर ने सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी
यूपी डेस्कः
रामपुर जिले की कोतवाली स्वार में 1995 बेच के सब इंसपेक्टर नायाब खान ने कोतवाली परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वे पिछले 2 वर्षों से कोतवाली में तैनात थे। मौके पर पहुंचे रामपुर एस.पी विद्यासागर मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी। 


स्वार कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नायाब खान पुत्र सवीउल्लाह जिला फारुखाबाद की तहसील कायमगंज के थाना कम्पिल के निवासी है। बताया जा रहा है। नायाब खान की पत्नी फेमिना खान ने उनके फोन से संपर्क किया तो मोबाइल स्वीचआफ मिला। वही परिजनों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार से संपर्क किया तो दोपहर लगभग 12 बजे उन्होने कमरे में जाकर देख तो कमरा अंदर से बंद था। संदेह उत्पन्न् होने के बाद सरकारी क्वार्टर के पीछे की खिड़की में झांकर देखा तो उप निरीक्षक नायाब खान फांसी के फंदे से लटके हुए थे।


इसकी तत्काल सूचना कोतवाली को भारी निरीक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वहीं घटना के बाद बरेली से पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में मृतक नायाब खान का शव सरकारी क्वार्टर के कमरे में लेटर से उतर गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया है। साथ ही घटना की फॉरेंसिक जांच के उपरांत पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी गई है। मृतक नायाब खान के 2 मासूम बच्चे मौ0 असद खान 10 बर्ष बेटा और अलेना खान 7 बर्ष बेटी तथा पत्नी फेमिना खान 41 बर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad