Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्कूल में छात्रा की मौत मामले में परिजनों ने एसपी से मांगा इंसाफ

स्कूल में छात्रा की मौत मामले में परिजनों ने एसपी से मांगा इंसाफ
बस्ती, 06 मार्च। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खपडही निवासी दलित शिव प्रसाद पुत्र राम वेलास ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपनी पुत्री कक्षा 6 की छात्रा 11 वर्षीया रागिनी की स्कूल में संदिग्ध मौत के मामले में विद्यालय के अध्यापक से पूंछताछ कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग किया। एसपी को दिये पत्र में दलित शिव प्रसाद ने कहा है कि वह किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।


उसकी दो बेटियां कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय खपडही में पढती थी। गत 10 फरवरी को विद्यालय से फोन आया कि आपकी लड़की रागिनी फांसी लगाकर मर गयी है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि मास्टर साहब कमरे का ताला खोलकर ताला उसी कुन्जी से लटकाकर मीडिल स्कूल में चले गये। सम्भ्रान्त व्यक्तियों के कहने पर उसने अपनी पुत्री 11 वर्षीया रागिनी का मनोरमा के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। शिव प्रसाद के अनुसार कप्तानगंज पुलिस ने जबरिया उसका हस्ताक्षर कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया किन्तु सही दिशा में जांच और अध्यापक से पूंछताछ की जगह उल्टे पुलिस उसी के परिवार को डरा धमका रही है। विभागीय स्तर पर शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है इसके बावजूद कप्तानगंज पुलिस उक्त शिक्षक को बचा रही है। यदि उससे कड़ाई से पूंछताछ की जाय तो रागिनी के मौत का सच सामने आ जायेगा और दोषी दण्डित होंगे। उसने न्याय की गुहार लगाया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad