UP DESK. उन्नाव में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए दरोगा राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। वे एक सड़क हादसे की जांच कर रहे हैं। विवेचना में चालक का नाम हटाने के बदले 5 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे। एंटी करप्शन टीम पुरवा थाना के बाहर पान की दुकान से दरोगा राजेंद्र कुमार को ट्रैप किया। विजिलेंस टीम की योजना के मुताबिक पीड़ित दरोगा को रुपए दे रहा था।
ठीक उसी समय टीम ने उसे दबोच लिया। इधर एसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दारोगा राजेंद्र सरोज ने सड़क दुर्घटना के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इस बारे में एंटी करप्शन टीम से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर दारोगा को पकड़ लिया। दारोगा पान की गुमटी पर रिश्वत ले रहा था। पिछले साल नवंबर में उसका प्रमोशन हुआ था, जब उसे सब-इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नति मिली थी। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह पिछले 2 साल से पुरवा कोतवाली में तैनात था और हाल ही में उसे एक्सीडेंट के एक मामले की जांच मिली थी।
Post a Comment
0 Comments