Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आगरा में बांस-बल्ली व्यापारी जितेंद्र बघेल की हत्या, पत्नी ने ली जिम्मेदारी

आगरा में बांस-बल्ली व्यापारी जितेंद्र बघेल की हत्या, पत्नी ने ली जिम्मेदारी
यूपी डेस्कः
जगदीशपुरा स्थित लाल मस्जिद के पास रहने वाले व्यापारी जितेंद्र बघेल (35) का शव मथुरा के फरह क्षेत्र में मिला। वे 5 दिन से लापता थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर पत्नी से पूछताछ की। पत्नी ने अपना जुर्म कबूल करते हुये हत्या की जिम्मेदारी ली। बांस-बल्ली व्यापारी जितेंद्र बघेल 11 मार्च की शाम लापता हुए थे। 


परिजन ने बताया कि वह दुकान बंद करके घर आए थे। कुछ देर बाद गुटखा खरीदने के लिए घर से निकले थे। मगर, वह लौटकर नहीं आए। पत्नी नीतू ने 12 मार्च को पति की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी। पुलिस भी तलाश कर रही थी। गुमशुदगी दर्ज होने से पहले ही जितेंद्र बघेल का शव मथुरा के फरह क्षेत्र में हाईवे किनारे भीम नगर गांव में मिला। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। मथुरा में शव मिलने की सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस गए और शिनाख्त की। 


व्यापारी की मां चंद्रवती ने बेटे की हत्या की तहरीर दी है। इसमें बहू नीतू और उसके मायके वालों को नामजद किया है। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि नीतू का मायका सिकंदरा क्षेत्र में है। नीतू को हिरासत में लिया। उसने पूछताछ में बताया कि गला घोंटकर पति की हत्या की थी। इसका कारण बताया कि पति आए दिन मारपीट करता था। इससे वो परेशान थी। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वो ऑटो से शव को मथुरा लेकर गई थी। मगर, सवाल उठ रहा है कि महिला अकेले हत्या करके शव ठिकाने नहीं लगा सकती। इसमें कोई और भी शामिल हो सकता है। वह कौन लोग हैं। इस बारे में पता किया जा रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad