Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा साहब की प्रतिमा पर पोती कालिख, कार्यवाही की मांग

बाबा साहब की प्रतिमा पर पोती कालिख, कार्यवाही की मांग
Baba Saheb's statue blackened, demand for action
बस्ती, 17 मार्च।
सोमवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताआेंं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने के विरोध में धरना दिया। डीएम को सम्बोधित ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। आर.के. आरतियन ने कहा कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के  परसा जागीर गांव में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर होलिका दहन के दिन हुडदंगियों ने कालिख पोत दिया। 


पुलिस प्रशासन मामले में लापरवाही बरत रही है। अभी तक न तो मामले में मुकदमा दर्ज हुआ न कोई कार्रवाई की गई। गनेशपुर के चौकी इंचार्ज ने भी मामले में लापरवाही बरती। मांग किया कि चौकी इन्चार्ज के विरूद्ध कार्रवाई, निलम्बन के साथ ही बाबा साहब की प्रतिमा की सुरक्षा कराया जाय और अम्बेडकर पार्क से छूटी जमीन की पैमाइश कराकर अम्बेडकरवादी ग्रामीणों को सौंपा जाय। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर प्रेमनन्दबंशी ने कहा कि जनपद में बाबा साहब की अनेक प्रतिमाओं के साथ लगातार छेड़छाड किया जा रहा है। दलित, पिछडे और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढा है। ऐसे में यदि इसे रोका न गया तो निर्णायक आन्दोलन किया जायेगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad