रेल यात्री के पास से सवा करोड़ का सोना बरामद
बस्ती, 04 मार्च। जीआरपी बस्ती की टीम ने एलटीटी एक्सप्रेस से एक यात्री के पास से करीब 1.25 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को 3 मार्च इस बावत इनपुट मिला था जिसके आधार पर ट्रेन नंबर 20103 एलटीटी एक्सप्रेस की जांच की गई।
इस दौरान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर जिले के रहने वाले 30 वर्षीय लालू महीश को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 7 अलग-अलग पैकेट में 1573.63 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सोना लखनऊ के सराय माली खां चौक निवासी जुयेब खान ने दिया था। जुयेब ने सोना गोरखपुर पहुंचाने को कहा था। वहां फोन करके बताएगा कि किसे देना है। पुलिस ने बरामद सोने की जांच के लिए आयकर विभाग और राज्य कर विभाग की सचल दल को रिपोर्ट भेजी है। जीआरपी बस्ती के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की।














Post a Comment
0 Comments