जौनपुर में सपा नेता राजेश यादव की गला काटकर हत्या
यूपी डेस्कः जौनपुर बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार सोमवार को देर रात सपा नेता राजेश यादव नाटे की गला काट कर हत्या कर दी। उनका शव लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में टेलीफोन एक्सचेंज के पास सड़क किनारे मिला। हत्या की जानकारी होते ही एसपी डॉ कौस्तुभ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तनाव देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र परियावां गांव का है। सोमवार की देर रात राजेश का शव गांव के ही टेलीफोन एक्सचेंज के पास सड़क किनारे मिला। उनका गला रेता गया था। किसी ने शव देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों से पूछताछ के दौरान चुनावी रंजिश और वर्चस्व में हत्या किए जाने की बात सामने आई। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह घटना खुद बयां कर रही हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार भारी पुलिस बल मौके पर घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या की जांच शुरू कर दी गई है और टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।