अत्याधुनिक सीटी स्कैनर से हो रही है माइक्रो लेवल पर डाइग्नोसिस, मरीजों को मिल रहा है लाभ
C T स्कैन एक ऐसी जाँच है जिसके बारे में आप सब ने ही सुना होगा। C T स्कैन का पूरा नाम कंप्यूटेड टोमोग्राफी है। अक्सर डॉक्टर कई गंभीर बीमारियों की जानकारी के लिए टेस्ट कराने के लिए बोलते है। ज्यादातर लोग सी टी स्कैन का नाम सुनते ही डर जाते है और सोचते है डाक्टर ने सी टी स्कैन कराने की सलाह दी है इसका मतलब मरीज की हालत गंभीर है।
किन्तु ऐसा नही है। सी टी स्कैन अत्यधिक उपयोगी डायग्नोस्टिक टेस्ट है जिनकी वजह से यह काफी लोकप्रिय है। बस्ती जिला मुख्यालय के मालवीय रोड पर डाक्टर दिव्यजात कुमार के डाइग्नोसिस सेण्टर पर 96 Slice AI पावर्ड अत्याधुनिक सी टी स्कैनर इन्स्टाल हुआ है जो बीमारी को बहुत माइक्रो लेवल पर भी पहचान लेता है। एमडी रेडियो डाइग्नोसिस डाक्टर दिव्यजता कुमार इसे अपारेट कर रहे हैं।
एक बातचीत के दौरान उन्होने मीडिया दस्तक से बताया कि इस जांच से डरने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है। यह एक प्रकार का एक्स-रे ही है। सी टी स्कैन आपके शरीर के अंदर हड्डियों, रक्त वाहिकाओं, मासपेशियो और अंगो की फोटो और वीडियो निकालता है जो सादे एक्स-रे की तुलना में अधिक विस्तार में जानकारी प्रदान करता है। सीटी स्कैन दुर्घटनाओं या आघात से संबंधित मामलों से आंतरिक चोटों की जांच के लिए अत्यधिक उपयोगी है, जिसमें शरीर के लगभग सभी हिस्सों को बारीकी से देखा जा सकता है।
C T स्कैन से शरीर के अंदर के अंगो, हड्डियों, मांसपेशियों और नसों की जो पिक्चर मिलती है उसे रेडियोलोजीस्ट डॉक्टर देखते है और उसके आधार पर ही रिपोर्ट्स तैयार करते है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का का सही दिशा में समाधान ढूढ़ने में मदद मिलती है। डाक्टर बताते हैं कि स्कैनिंग के दौरान मरीज़ को स्थिर रहना होता है क्क्योंकि कोई भी हलचल सी टी स्कैन से प्राप्त तस्वीरों को धुंधला कर सकती है। डाक्टर कई बार मरीज़ को स्कैनिंग के दौरान साँस रोकने के लिए कहते हैं लेकिन यह सिर्फ 15-29 सेकंड के लिए होता है।
सीटी स्कैन से पता चलती है बीमारी
सीटी स्कैन जिन बीमारियों का पता लगाता है उनमे शामिल हैं कैंसर और गैर-कैंसरयुक्त ट्यूमर, फ्रैक्चर, ह््रदय संबंधित बीमारिया, खून के थक्के, आंतों की बीमारी, पेट की बीमारिया, एपेंडिसाइटिस, गुर्दे की पथरी, मस्तिष्क की चोट, रीड़ की हड्डी में चोटें, इंटरनल ब्लीडिंग आदि।
एक्सपर्ट परिचय
डाक्टर दिव्यजात कुमार एमडी रेडिया डाइग्नोसिस हैं। मेडिकल पारिवारिक पृष्ठभूमि में पले बढ़े डाक्टर दिव्यजात बस्ती जनपद मुख्यालय के मालवीय रोड स्थित नवयुग मेडिकल सेण्टर को अपनी सेवायें दे रहे हैं। उनके सेण्टर पर एआई पावर से लैस 96 Slice स्कैनर इन्स्टाल होने के बाद मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है और चिकित्सकों को सही दिशा में इलाज करना आसान हो रहा है।
Post a Comment
0 Comments