डॉ० श्रेया संगीत संस्थान के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
Artists of Dr. Shreya Music Institute gave a wonderful performance
बस्ती, 26 मार्च। गुलशन वेलफेयर सोसाइटी के अन्तर्गत संचालित भातखण्डे संगीत विद्यापीठ से मान्यता प्राप्त डॉ० श्रेया संगीत संस्थान, लखनऊ के कलाकारों द्वारा संस्था की सचिव डॉ० श्रेया के कुशल नेतृत्व में “प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद-बस्ती में आयोजित“ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई।
कलाकारों द्वारा श्रीराम स्तुति, महाकुम्भ नृत्य नाटिका, अब यू०पी० की बात निराली गीत, वंदेमातरम्, हनुमान चालीसा, देवीगीत, रासलीला, शिव ताण्डव, संगीत आदि की सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी गई। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को जीवंत किया। कलाकारों में चॉदनी, राधिका, मनजीत, रविशंकर, विशाल, शिलांशी, शिवानी, नैन्सी, पलक, शिखा आदि द्वारा मनमोहक व शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को देखने के लिए पधारे दर्शको ने काफी सराहना की।
Post a Comment
0 Comments