“बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स“ से बनेगी पहचान, तैयारियों में जुटे आयोजक
बस्ती, 18 मार्च। प्रतिभाओं को सम्मानित करने और उनकी उपलब्धियों को समाज के सामने लाने के उद्देश्य से “बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स“ का भव्य आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा। यह कार्यक्रम बस्ती के उन व्यक्तियों के योगदान को मान्यता देगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन किया है। बैठक में आयोजक भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के प्रबंधन और संयोजन हेतु रितिकेश सहाय को संयोजक एवं डॉ० सुधांशु पाण्डेय को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
सम्मान समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, समाज सेवा, कला एवं संस्कृति, व्यवसाय, खेल, उद्यमिता एवं स्टार्टअप, सिविल सेवा, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, महिला सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व, कृषि, पत्रकारिता, विधि, सोशल मीडिया, राजनीतिक क्षेत्र, दिव्यांग सशक्तिकरण, विनिर्माण एवं उद्योग, आईटी और डिजिटल नवाचार, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में योगदान देने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक 968 नामांकन प्राप्त हो चुके हैं और विधिवत स्क्रीनिंग के बाद चयनित प्रतिभाओं को सादर आमंत्रित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल बस्ती की जानी-मानी हस्तियों को एक मंच पर लाएगा बल्कि कई वर्षों तक बस्ती से न जुड़ पाने वाले लोगों को पुनः अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य भी करेगा। इस अवसर को एक उत्सव का रूप देते हुए, बस्ती की स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा गीत, संगीत, नृत्य और कविता का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे जिले की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत “बेस्ट ऑफ़ बस्ती“ नामक एक विशेष वार्षिक अंक भी प्रकाशित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ एवं लीड यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments