फतेहपुर में सिपाही का सुसाइड, महकमा हुआ गमगीन
A soldier commits suicide in Fatehpur, the department is inconsolable
यूपी डेस्कः फतेहपुर जिले में तैनात सिपाही महेंद्र पाल ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर किया। सरकारी रायफल को कनपटी पर रख गोली चलाने से उसकी पूरी खोपड़ी छितरा गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कमरे की फर्श पर खून से लथपथ सिपाही का शव था। पास में ही सरकारी रायफल थी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सिपाही को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह की है। सिपाही सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर गैस गोदाम के पास किराए के मकान में रहता था। पुलिस विभाग के सिपाही के सुसाइड पर एसपी धवल जायसवाल भी कमरे पर पहुंचे उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। परिजनों से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक महेंद्र प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के बड़ी धारु का पुरवा के रहने वाले थे। उनकी शादी 3 साल पहले प्रयागराज के ही फाफामऊ के गोहरी शांति पुरम निवासी रामचंद्र पाल की बेटी अंतिमा पाल से हुई थी। एक साल पहले महेंद्र को एक बेटी भी हुई थी।












Post a Comment
0 Comments