अयोध्या में सड़क हादसे में चार युवकों ने गंवाई जान
अयोध्या, उ.प्र.। होली खेलकर घर लौट रहे चार युवकों की हादसे में जान चली गई। मृतकों में हैदरगंज के पाराराम निवासी राम केवल (50), इंद्रजीत (32), राम सजीवन (42) और सुल्तानपुर के कूरेभार निवासी जेठू (38) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा हैदरगंज के पाराराम गांव के पास हुआ।
बताया गया कि साइकिल सवार को टक्कर मारकर भाग रही बेकाबू कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दिया। इसके बाद कार ड्राइवर बाइक सवारों को 100 मीटर तक घसीटते ले गया। सड़क पर रगड़ने से दोनों बाइकों में आग लग गई। बाइक धू-धू कर जले लगीं। गुस्साए ग्रामीणों ने कार को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। कार ड्राइवर भी घायल हुआ है। एक साथ चार मौतों से उनके गांव में मातम है।
हैदरगंज की तरफ से कार चौरे बाजार की तरफ जा रही थी। कार ड्राइवर भास्कर उपाध्याय चला रहा था। रास्ते में रमवाकला अस्पताल के आगे उसने एक साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल चालक पाराराम निवासी अंकित (20) घायल हो गए। वहां पर मौजूद होली खेलने आए लोगों ने बाइक से भाग रही कार का पीछा किया। भास्कर उपाध्याय ने घबराहट में दो बाइकों में टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों बाइक में आग लग गई। मौके पर चार लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और कार में आग लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, सीओ पियूष पाल, नायब तहसीलदार रामखेलावन के अलावा बीकापुर कोतवाली, तारुन और थाना हैदरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने आरोपी भास्कर उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। वह हैदरगंज के बैसुपाली का रहने वाला है।
Post a Comment
0 Comments