भदोही में नाबालिग रेप पीड़िता का अपहरण, कोर्ट मे होनी थी गवाही
Minor rape victim kidnapped in Bhadohi, was to testify in court
यूपी डेस्कः दुष्कर्म मामले में कोर्ट में गवाही देने से एक दिन पहले भदोही जिले में पीड़िता का अपहरण कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नाबालिग पीड़िता के पिता ने जमानत पर रिहा आरोपी समेत 2 लोगों के खिलाफ गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर में 16 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की का 17 वर्षीय नाबालिग और 19 वर्षीय जाबिर अली ने अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जाबिर अली को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग अब भी बाल सुधार गृह में है जबकि जाबिर अली जमानत पर बाहर आया है। 12 मार्च को नाबालिग लड़की को गवाही देनी थी। पीड़िता के पिता ने बुधवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 11 मार्च को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया ताकि वह अदालत में गवाही नहीं दे सके। अधिकारी ने बताया कि पुलिस नाबालिग लड़की का पता लगाने और आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
Post a Comment
0 Comments