अलीगढ़ में युवक का मर्डर, वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज
Young man murdered in Aligarh, CCTV footage goes viral
यूपी डेस्कः अलीगढ़ में शुक्रवार तड़के कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहजमाल इलाके के तेलीपाड़ा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का नाम हारिस (25) उर्फ कट्टा है। बाइक से आए बदमाशों ने युवक को घर के पास घेर लिया। कई राउंड फायर किए। युवक के पेट और पीठ में 7 गोली लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपियों को दौड़ाया। लेकिन आरोपी ने उन पर भी फायर झोंक दिया और मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी में कैद है। सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक समेत पुलिस फोर्स और फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बता जा रहा है। सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक ने बताया-पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई हैं। घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Post a Comment
0 Comments