पति की हत्या कर प्रेमी संग लाश लेकर बाइक पर घूमती रही युवती
नेशनल डेस्कः जयपुर के मुहाना थाना इलाके में हुई है। यहां गोपाली देवी नाम की एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी और आशिक के साथ बाइक पर उसकी लाश लेकर ठिकाने लगाने के लिये घूमती रही। पुलिस ने हत्या कर लाश को जलाने की कोशिश करने के मामले का खुलासा करते हुये मृतक की पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 16 मार्च को स्थानीय लोगों से नेवटा पुलिया के पास रिंग रोड के नीचे एक अधजला शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए तो मृतक की शिनाख्त धन्नालाल सैनी के तौर पर हुई। मृतक हटवाड़ा में सब्जी बेचने का काम करता था। मौके पर मिली रस्सी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सामने आया कि मृतक का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर शव को जलाया गया।
मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और सामने आई सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया. उन्होंने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी अपनी पत्नी गोपाली देवी के चरित्र पर संदेह करता था। दोनों ने पाइप से धन्नालाल के सिर पर वार किया। बेहोश होने पर उसका गला घोंट दिया। साथ ही धन्नालाल के शव को एक कट्टे में डालकर मोटरसाइकिल के जरिए रिंग रोड की ओर ले गए। मृतक की पहचान छिपाने के लिए उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक धन्नालाल और उसकी पत्नी गोपाली देवी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. वही दीनदयाल के साथ प्रेम प्रसंग के चलते गोपाली देवी भी धन्नालाल से पीछा छुड़ाना चाह रही थी।