Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कार्यशाला में दी गई एड्स से जुड़ी जानकारियां

कार्यशाला में दी गई एड्स से जुड़ी जानकारियां
बस्ती, 20 मार्च।
उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के सहयोग से जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा मेनस्ट्रीमिंग के अंतर्गत एच.आई.वी., एड्स अधिनियम 2017 एवं यूनिवर्सल प्रीकाशन हेतु संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला चिकित्सालय के सभागार में किया गया। कार्यशाला का संचालन कर रहे अम्बुज कुमार यादव ने मुख्य अतिथि अनिल कुमार, एडीजे जिला विधिक प्राधिकरण सहित प्रमुख  अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा0 वीके सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 चौधरी, एआरटी नोडल डा0 महेश प्रसाद एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य से अवगत कराया। 


मुख्य अतिथि अनिल कुमार एडीजे जिला विधिक प्राधिकरण का प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा0 वी.के. सोनकर  द्वारा बुके देकर स्वागत किया एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का दिशा कलस्टर बस्ती के कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश सिंह ने बुके देकर स्वागत हुआ। कार्यशाला के दौरान दिशा कलस्टर बस्ती के अखिलेश सिंह कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण अन्य बीमारियों से ग्रसित होने की सम्भावना बनी रहती है, जिनका उपचार विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रो में कार्यरत मेडिकल एवं पैरामेडिकल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है।


ऐसी स्थिति में यूनिवर्सल प्रीकाशन  एवं एच.आई.वी, एड्स अधिनियम 2017 की जानकारी अति आवश्यक है। आयुष चिकित्साधिकारी डा0 वीके वर्मा ने एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि अनिल कुमार एडीजे जिला विधिक प्राधिकरण बस्ती ने एचआईवी, एड्स अधिनियम 2017 के प्रत्येक सेक्शन को विस्तार पूर्वक बताया एवं ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों से अपील की कि एचआईवी, एड्स हेल्प लाइन 1097 को भी प्रचारित करें। जिससे लोग जागरूक हो सके और सही तरीके से उपचार हो सके। डा0 अजय क्वालिटी को-आर्डिनेटर ने यूनिवर्सल प्रीकाशन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी साझा की। इस दौरान  दिशा यूनिट के सीएसओ सुभाष चंद्र यदुवंश एवं डीएमडीओ अनुपम शुक्ला, एआरटी सेंटर के चिकित्सक डा0 फरमान अहमद, एआरटी सेंटर के श्रीनाथ पाण्डेय, श्वेता मणि त्रिपाठी  दया शंकर आदि ने प्रतिभाग किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad