केन्द्रीय मंत्री के बेटी संग छेड़छाड़, खुद थाने पहुंच कर कराई एफआईआर
नेशनल डेस्कः पूरा देश जानता है कि भाजपा के दावों और हकीकत में जमीन और आसमान का अंतर है। जिस देश के गृहमंत्री चुनावी सभाओं में घूमघूम कर इस बात का दावा करते हैं कि बेटियां सुरक्षित हैं और वे आधी रात में गहने अपनी शरीर पर लादकर निडर होकर घर से निकल सकती हैं उसी देश में केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में उनकी बेटी संग गुण्डे छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने में संकोच नही करते।
घटना महाराष्ट्र की है। केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे खुद पुलिस स्टेशन पहुंची और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित संत मुक्ताई यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री की बेटी और उनकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। यह सब तब हुआ, जब संत यात्रा कोथली गांव में थी, और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। शुक्रवार देर शाम जब केंद्रीय मंत्री की बेटी अपनी सहेलियों के साथ यात्रा में शामिल थीं, तभी चार से पांच युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवकों ने न केवल उन पर अश्लील टिप्पणियां कीं, बल्कि छुपकर मोबाइल से वीडियो भी बनाई। जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी जिससे माहौल और भी ज्यादा बिगड़ गया।
खुद थाने पहुंची मंत्री
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे खुद पुलिस स्टेशन पहुंची, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वह यहां एक सांसद या मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक मां के रूप में आई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं है, तो आम लड़कियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? रक्षा खडसे ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए महाराष्ट्र सरकार से जल्द से जल्द सख्त कानून लागू करने की मांग की है। उनका कहना था कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की दोबारा न हो।
एक को पुलिस ने किया अरेस्ट
मामले को गंभीरता से लेते हुए मुक्ताईनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज कर रही ताकि सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना के बाद जलगांव और मुक्ताईनगर में तनाव का माहौल बन गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सीएम फडणवीस की सुनिये
घटना को लेकर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना में एक विशिष्ट पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ अन्य की भी गिरफ्तारी की जाएगी लेकिन ऐसी सार्वजनिक जगह पर उन्होंने जो काम किया, जो पीड़ितों को तकलीफ दी, यह गलत है. ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments