सूटकेस में मिली थी कांग्रेस महिला नेता की लाश, पार्टी नेता निशाने पर
नई दिल्लीः हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव एक सूटकेस में मिलने के बाद पार्टी के कई नेता पुलिस के निशाने पर हैं। हिमानी की मां, सविता ने रविवार को कहा कि उनकी बेटी के बढ़ते कद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नजदीकियां उसकी हत्या कारण बनी। पार्टी में कई लोग उससे ईर्ष्या करते थे और उसके दुश्मन बन गए थे। सविता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी और हुड्डा परिवार के करीब होने के कारण दूसरे नेताओं के निशाने पर थी।
सविता ने एक बातचीत में पत्रकारों से कहा, “चुनाव और पार्टी ने बेटी की जान ले ली। वह अपने काम में इतना व्यस्त थी कि उसने कुछ दुश्मन बना लिए थे। वह राहुल गांधी के साथ देखी जाती थी और हुड्डा परिवार के भी नजदीक थी। इसलिये लोग उससे जलन रखते थे। हिमानी की मां ने यह भी कहा जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी। उन्होने यह भी कहा कि चुनाव के बाद से वह निराश थी, कह रही थी कि अब पार्टी के लिए ज्यादा काम नहीं करना चाहती और नौकरी करना चाहती है। वह पिछले 10 सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस मामले में गहन जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि पार्टी के अंदर या बाहर हिमानी की किससे दुश्मनी थी या उससे कौन ईर्ष्या करता था।