सीतापुर में पत्रकार को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, मौत
यूपी डेस्कः सीतापुर से बड़ी खबर है। यहां पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (दम्र 36 वर्ष) की इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावारों ने घटना को अंजाम दिया। पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। उनके गिरते ही तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने राघवेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राघवेंद्र के सीने और कंधे में गोली लगी हैं। पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। घटना से लोगों में रोष है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के रहने वाले थे। वे एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे। पुलिस के मुताबिक, लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावरों ने राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन जय प्रकाश शुक्ला ने बताया, राघवेंद्र के पास शनिवार दोपहर किसी व्यक्ति का फोन आया। बात करने के बाद घर से राघवेंद्र बाइक से निकल गए थे। कुछ देर बाद घटना की सूचना मिली। जय प्रकाश ने दावा किया कि राघवेंद्र को उनकी खबरों के लिए 10 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद ही घटना हो गई। राघवेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 8 साल की बेटी अस्मिता और 10 साल का बेटा आराध्य है। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पत्रकार की डेड बॉडी का एक्स-रे कराया। तभी उनके कपड़ों में फंसी एक बुलेट मिली। अस्पताल में सीओ सिटी, सीओ सदर, इंस्पेक्टर कोतवाली, इंस्पेक्टर महोली समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं।
Post a Comment
0 Comments