Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक कांग्रेस में सुरक्षित- तनुज पुनिया

दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक कांग्रेस में सुरक्षित- तनुज पुनिया
बस्ती, 08 मार्च। कांग्रेस पार्टी के लोगों ने मड़वानगर टोल प्लाजा पर बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया सांसद तनुज पुनिया का भव्य स्वागत किया। पुनिया गोरखपुर एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। जानकारी मिलने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ढांल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में टोल प्लाजा पहुंचे और अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया।


तनुज पुनिया ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार और अराजकता महाकुंभ में देखने को मिली आज तक कभी नही देखी गई। सरकार को अपनी गलतियां सुधार कर उसकी पुनरावृत्ति से बंचना चाहिये। पत्रकारों के यह पूछने पर कि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्षों की घोषणा होने जा रही है इसमे दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की क्या भागीदारी होगी, पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की मंशा के अनुसार सभी को संख्या बल के हिसाब से भागीदारी मिलेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं दलित कम्यूनिटी से आते हैं, ऐसे में दलित, पिछड़े या अल्पसंख्यकों का हित सुरक्षित है और सभी को जिम्मेदारी देकर पार्टी उन्हे अगली पंक्ति में रखेगी।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा भाजपा सरकार दलितों और अल्पसख्ंयकों को अपने निशान पर रख रही है। उन्हे अपमानित करने और उनका स्वाभिमान सरेआम रौंदा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक इनके सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रही है। महादेवा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके युवा कांग्रेसी बृजेश आर्या ने कहा उत्तर प्रदेश की जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की धमकी दे रहे थे वही अब विधानसभा में माफिया को महिमामंडित कर रहे हैं। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है।


तनुज पुनिया का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कौशल त्रिपा, शिव विभूति मिश्रा, डा. आलोक रंजन वर्मा, जयंत चौधरी, काजी सुहेल अहमद अध्यक्ष सिद्धार्थनगर, सुरेन्द्र मिश्रा, राजबहादुर निषाद, अनिल कुमार भारती, रामबचन भारती, रामबाबू, अजय, चन्द्रशेखर वर्मा, गुड्डू सोनकर, संदीप श्रीवास्तव, सर्वेश शुक्ल, सोमनाथ सन्त, आनंद निषाद, संजू तिवारी, प्रताप नारायण, सुग्रीव चौधरी, रामपूरन चौधरी, नवीन चौधरी, संजय कुमार, बबलू, सुनील पाण्डेय, राजेश चौधरी, गिरजेश पाल, विश्वनाथ चौधरी, अतीउल्लाह सिद्धीकी, राजेन्द्र चतुर्वेदी, शेर मोहम्मद, अवधेश सिंह, मंजू पाण्डेय, शकुन्तला देवी, लक्ष्मी देवी, डीएन शास्त्री, नीलम चतुर्वेदी, अजीत निगम, शुभम, सुधीर यादव, उमाशंकर त्रिपाठी, संदीप यादव, दीपचन्द यादव, राहुल तिवारी, मनीष यादव, सूरज श्रीवास्तव, अर्पित पाठक, राजन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad