Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राजधानी लखनऊ में युवती का अपहरण, गैंगरेप फिर हत्या, इण्टरव्यू देने आई थी महिला

राजधानी लखनऊ में युवती का अपहरण, गैंगरेप फिर हत्या, इण्टरव्यू देने आई थी महिला
यूपी डेस्कः
राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में 32 वर्षीय एक महिला का अपहरण करके सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आलमबाग के थानाध्यक्ष समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अयोध्या में रहने वाली महिला वाराणसी में नौकरी के लिए साक्षात्कार देने के बाद चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के अनुसार, उसने बुधवार की सुबह आलमबाग से एक ऑटोरिक्शा किराए पर लिया, लेकिन चालक उसे मलीहाबाद की ओर ले गया।


पुलिस उपायुक्त (अपराध) कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि महिला के भाई ने बुधवार भोर करीब 4 बजे उसके लापता होने की सूचना दी। उसने अपने भाई के साथ अपनी लाइव लोकेशन साझा की थी, जिसमें संदेह जताया गया था कि ऑटोरिक्शा चालक उसे गलत रास्ते पर ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि जब उसकी आखिरी लोकेशन मलीहाबाद के पास थी, तो उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। महिला मलीहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकदारी के पास एक आम के बगीचे में बेहोशी की हालत में मिली थी। 


उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने कहा कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आलमबाग के थानाध्यक्ष कपिल गौतम, उपनिरीक्षक राम बहादुर, कमरुज्जमा, शिव नंदन सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, विजय यादव और पंकज यादव को निलंबित कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad