दुष्कर्म के आरोपी युवक ने जेल में लगाई फांसी
यूपी डेस्कः कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र का रहने वाले 21 साल के युवक ने जेल में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक पॉक्सो के मामले में जेल में बंद था। बताया जा रहा है उसको जिला जेल की किचन में काम करने के लिए लगाया गया था। गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे उसकी मां और अन्य परिजन उससे मुलाकात करने गए थे। पीड़ित परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मामले मृतक सूरज के भाई संजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी मां जब भी जेल में मेरे भाई से मिलने आती थी तो वो बताता थी कि हमको यहां से निकाल लो। ये लोग हमको अक्सर मारा पीटा करते हैं। वहीं पीड़ित भाई ने जेल में ही कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि बंदी को जेल की रसोई घर में लगाया गया था।
वहीं पर उसने एक अंगोछे से पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। वहीं सवाल ये भी है कि आखिर मां और बेटे के बीच ऐसी क्या बात हुई, जिसके बाद युवक ने इस तरह का कदम उठाया। जेल अधीक्षक के बयान भी अपने आपमें कई सवाल खड़े कर रहे हैं. जेल का रसोईघर जहां हर वक्त कोई न कोई रहता होगा. ऐसे में जब बंदी फांसी लगा रहा था तो अन्य बंदी कहां थे. क्योंकि मामला दोपहर का है ऐसे में यह भी नही कहां जा सकता कि सब सो रहे थे या फिर यहां वहां गए थे।
Post a Comment
0 Comments