प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है सीएचसी मुण्डेरवां
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुन्डेरवा विभागीय उदासीनता का शिकार है। जिम्मेदार मूक दर्शक की मुद्रा में हैं। सीएचसी डाक्टर विहीन है। चिकित्सक के रूप में डा. फारुख, दन्त विशेषज्ञ डा. शमीम अख्तर, आयुष चिकित्सक डा.सौरभ कुमार के अलावा दो महिला चिकित्सक डा.शिप्रा शर्मा और डा. मेहनाज गनी तैनात हैं। लेकिन दोनों महिला चिकित्सक प्रतिदिन देर से केन्द्र पर पहुंचती हैं।
सोमवार 24 मार्च 2025 को तो दोनों महिला चिकित्सक पौन घन्टे लेट 10-45 बजे केन्द्र पर आते देखी गईं। यह भी माना जा रहा है कि यहां चिकित्सा अधीक्षक की तैनाती होती तो यक मनमानी नही हो पाती। सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व छात्र नेता सूर्य मणि पान्डेय द्वारा मुख्यमंत्री से अनुरोध कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक की अविलम्ब तैनाती के साथ आवश्यक सुविधाएं व संसाधन की मांग की गई है। इसके क्रम में जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त सुविधाओ ंके साथ वित्तीय व प्रशासनिक सुविधा देने का निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.राजेश कुमार को 02 जनवरी 2025 को दिया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक तक स्थित पूर्ववत है। इस मामले में पूंछने पर नवागत जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं अब मामले को देख रहा हूं।
Post a Comment
0 Comments