साइकिल यात्रा से सद्भावनाओं को सुदृढ़ करने निकले हिमांशु कुमार
बस्ती, 09 मार्च। हिमाचल प्रदेश के पालमपुर, काँगड़ा से देश भ्रमण पर साइकिल से निकले संभावना संस्थान के प्रमुख हिमांशु कुमार के बस्ती पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। मीडिया से मुलाकात में उन्होने बताया कि आपसी वैमनस्यता बढ़ रही है, लोगों में सद्भावनायें क्षीण हो रही हैं, ऐसे में वे सद्भावनाओं को मजबूत करने और आपसी वैमनस्यता कम करने के उद्देश्य से भ्रमण पर निकले हैं। उन्होने कहा हमारा देश अनेकों धर्मों, समुदायों, भाषाओँ का देश है। पण्डित नेहरु ने अनेकता में एकता का सिद्धान्त लागू कर वैश्विक पटल पर स्थापित किया था।
यहाँ अलग अलग धर्मों और समुदायों के बीच आपसी सम्मान और प्रेम बना रहे, सभी को मिलजुल कर ऐसा प्रयास करना होगा। अनेकता में एकता और आपसी प्रेम को सुदृढ़ करने के लिये अनेकों संतों फकीरों ने पैदल यात्रायें किया है। उन्ही का अनुसरण कर हम भी साइकिल यात्रा कर भारतीयों में सद्भावना को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। हिमांशु कुमार ने बताया कि यह यात्रा महात्मा गाँधी की समाधि राजघाट से दनके शाहदत दिवस 30 जनवरी को शुरू हो चुकी है। यह मगहर में संत कबीर की समाधि से होते हुये महात्मा बुद्ध की समाधि कुशीनगर पर समाप्त होगी। यह यात्रा साईकिल से पूरी की जायेगी। इसमें युवा सामाजिक कार्यकर्ता तथा इच्छुक व्यक्ति भी समय देंगे और शामिल रहेंगे। लेखकः वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाल









































Post a Comment
0 Comments