लखीमपुर खीरी में विजिलेंस टीम ने एपीओ को रियवत लेते हुये दबोचा
यूपी डेस्कः लखीमपुर खीरी में एंटी करप्शन टीम ने कुंभी ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मधुर गुप्ता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम सभा छतौनिया के प्रधान की शिकायत पर की गई। एपीओ को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर थाना फरधान ले जाया गया। जांच में सामने आया कि ब्लॉक के अधिकारी, प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट करते थे।
बचे पैसे को कार्य योजनाओं में दिखाया जाता था। यह भ्रष्टाचार कई सालों से चल रहा था। कुंभी ब्लॉक की कई ग्राम सभाओं से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं। इससे पहले ग्राम सभा कुरौली मिर्जापुर ग्रांट में भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था। अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई कर प्रधान को बचाया था। एंटी करप्शन टीम भ्रष्टाचार के इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। ब्लॉक के अन्य अधिकारियों की भी जांच की जा सकती है।
Post a Comment
0 Comments