सिद्धार्थनगर में सड़क हादसा, एक की मौत, 3 गंभीर
सिद्धार्थ नगर, ब्यूरो (अवधेश मिश्र) जिला मुख्यालय पर आरटीओ कार्यालय के सामने डिवाइडर से टकराकर स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार सदर थाना क्षेत्र के बेलसंड निवासी साहिल पुत्र रफी अहमद की मौत हो गई। जबकि गाडी में सवार शेष तीन लोगों की हालत गंभीर है। घटना सोमवार सुबह 6 बजे की बता जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक अनुज सिह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी है। हादसे में तीन अन्य युवक सलमान, सारिक और फैजान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
Post a Comment
0 Comments