एसडीएम की गाड़ी की चपेट में आये बालक की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
यूपी डेस्कः औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में औरैया-दिबियापुर रोड पर मंगलवार की शाम तहसीलदार की गाड़ी ने सड़क पार कर रहे 12 वर्षीय बालक को रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गांव हरी का पुर्वा, मौजा ककोर बुजुर्ग निवासी रंजीत कुमार दोहरे ने दिबियापुर थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सनी, दस वर्षीय बेटी भूमिका और पत्नी रुबी देवी के साथ राशन लेकर कोटा डीलर गोविंद प्रसाद के यहां से लौट रहा था। रोड पार करते समय दिबियापुर की ओर से आ रही बिधूना तहसीलदार की गाड़ी ने सनी को टक्कर मार दी, जिससे वह खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बहनों में इकलौता भाई था। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के पास जाम लगाने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए पांच थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि गाड़ी बिधूना तहसीलदार की थी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है, वहीं परिजन मुआवजे की मांग और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments