Crime. IN UP शहतूत के पेड़ से लटकी मिली किशोरी की लाश
यूपी डेस्कः लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में एक गांव में तीन दिन से लापता 15 वर्षीय किशोरी का शव बुधवार को तीन फिट ऊंची शहतूत की पतली डाल से लटका हुआ मिला। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सुबह 10 बजे मजदूर गांव के पास गन्ना छील रहे थे। यहां शहतूत का एक पेड़ लगा है।
उसी पेड़ की पतली टहनी से दुपट्टे से एक किशोरी का शव लटका मिला। आधे से अधिक शव जमीन पर टिका था। जुबान भी बाहर नहीं थी। किशोरी के पिता ने बताया कि उसके पास जमीन नही है। इसलिये दूसरे राज्य में मजदूरी करने गए थे। होली से पहले घर आए ऐ। उनके एक बेटा और चार बेटियां है। दूसरे नंबर की बेटी 17 मार्च को दोपहर दो बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। परिवार वाले पुलिस को बिना सूचना दिए तलाश करते रहे। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि किशोरी के पिता की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। किशोरी की गर्दन के अलावा कहीं कोई निशान नहीं है।
Post a Comment
0 Comments