UP CRIME. बस्ती में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
बस्ती, 22 मार्च। हरैया थाना क्षेत्र के कोदई गांव में शुक्रवार की देर रात्रि 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकती हुई लाश मिली। सूचना पर मायके के लोग मौके पर पहुंच गए और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया।
शुक्रवार रात करीब 9ः30 बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पढ़नी गांव के कुछ लोग रोते बिलखते हरैया थाना क्षेत्र के कोदई सिकरी गांव पहुंचे। वे ससुरालवालों पर बेटी की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाने लगे। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पढ़नी गांव की रूचि पुत्री अमृतनाथ पांडेय की शादी हरैया थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी राजेश पांडेय के साथ हुई थी। रूचि का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता हुआ मिला। गांव के किसी व्यक्ति ने रुचि के मौत की सूचना उसके मायके वालों को दे दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार का इंतजार है।
Post a Comment
0 Comments