Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP CRIME. दलित परिवार ने लगाया मारने पीटने, घर फूंकने का आरोप, पुलिस की भूमिका संदिग्ध

UP CRIME. दलित परिवार ने लगाया मारने पीटने, घर फूंकने का आरोप, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
बस्ती, 22 मार्च।
जिले में मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के कुम्हिया मिश्रौलिया गांव में एक दलित परिवार ने दबंगों पर जातिसूचक गालियां देने और घर फूंकने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और सामजिक कार्यकर्ता दिग्विजय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इंसाफ मांगा है। 


पीड़ित कुम्हिया मिश्रौलिया निवासी दलित परिवार की सोनबरसा देवी पत्नी दुःखरन का आरोप है कि 14 मार्च होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही राजमन पुत्र सदानन्द, धीरेन्द्र पुत्र राजमन, सत्यदेव पुत्र निर्मल, वीरेन्द्र पुत्र राजमन, आकाश पुत्र सत्यदेव, रघुराज, रिकूं पुत्रगण त्रियुगी, दिलीप आदि ने घर में घुसकर दुःखरन पुत्र रमई, अरूण पुत्र दुःखरन, सुनीता पुत्री दुःखरन, और सोनबरसा देवी को भद्दी-भद्दी गालियां देकर भाला, कट्टा, लाठी, डण्डा लेकर बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दिया।  


इससे दो लोगों का सिर फट गया, दुःखरन की पुत्री 6 माह की गर्भवती गीता को भी दबंगों ने मारा पीटा। उनके रिश्तेदार रितीक पुत्र रामनयन को भी मारा पीटा गया। मामले की सूचना 112 डायल कर पुलिस को दिया गया। पुलिस ने न तो दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और न ही चोटों का मुआयना कराया। 18 मार्च को उसके बेटे सन्तोष को कट्टे से जान से मार देने की कोशिशि की गई और 19 मार्च को दबंगों ने उसका घर जला दिया। दमकल की गाड़ी आने पर आग पर काबू पाया गया।


सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, समाजसेवी दिग्विजय कुमार ने कहा कि इस मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय। यदि न्याय न मिला तो सरदार सेना संघर्ष को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अखिलेश प्रजापति, शहजाद आलम, मनोज निषाद, अमरजीत आर्य, देवेन्द्र प्रकाश, अभिषेक चौधरी, अरविन्द कुमार, देवेन्द्र प्रकाश, अरून कुमार, रितिक, पीड़ित परिवार के लोग और सरदार सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad