Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोरखपुर में आधी रात युवती से मिलने पहुंचा 16 साल का किशोर, जानिये क्या हुआ

गोरखपुर में आधी रात युवती से मिलने पहुंचा 16 साल का किशोर, जानिये क्या हुआ
गोरखपुर, 27 अप्रैल।
16 साल के किशोर को 23 साल की एक युवती से प्यार हो गया, वह रात में मिलने यूवती के घर जाता था। शुक्रवार रात करीब 12 बजे किशोर जब युवती के घर में घुसा तो पड़ोसियों ने देख लिया और युवती की मां को सूचना दी। घरवालों और पड़ोसियों ने मिलकर जब कमरे की तलाशी ली तो किशोर आपत्तिजनक स्थिति में मिला। 


युवती के परिजनों ने मौके पर ही सिंदूर डलवाकर दोनो की शादी करा दिया। घटना गुलरिहा इलाके कि है। नाबालिग से जुड़ा होने के कारण मामला थाने तक पहुंचा, जहां दीवान पर नशे में अभद्रता और किशोर को हवालात में बंद करने का आरोप लगा है। परिजनों को शक था कि किशोर या उसका परिवार बाद में इनकार कर सकता है, इसलिए रात में ही लिखापढ़ी के लिए थाने पहुंचे। युवती के परिजनों का आरोप है कि थाने में ड्यूटी पर मौजूद दीवान लोवर और टीशर्ट में नशे की हालत में था। दीवान ने परिजनों से अभद्र भाषा में बात की, गाली-गलौज करते हुए उन्हें थाने से भगा दिया और किशोर को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। शनिवार सुबह दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मंदिर में शादी कराने का फैसला किया और सुलह कर ली। इसके बावजूद किशोर को शाम तक थाने के हवालात में बंद रखा गया, जिससे परिजनों में नाराजगी देखी गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad