नाजायज रिश्ते से नाराज था परिवार, 5 बच्चों की अम्मा ने प्रेमी संग खत्म कर ली जीवनलीला
यूपी डेस्कः बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक बाग में आम के पेड़ पर दो शव लटके मिले हैं। इनमे एक शव युवक और दूसरा महिला का है। बताया जा रहा है कि दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनो ने खुद को आम के पेड़ से फांसी पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनो शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला का नाम सपना उम्र लगभग 35 वर्ष है जबकि युवक का नाम मनीष है। हैरानी इस बात की है कि महिला पांच बच्चों की मां है। घटना थाना ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के बीछड़-बिगहपुर मार्ग की है, जहां आज एक खेत मे आम के पेड़ से लटकते हुए प्रेमी युगल के शव मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें दोनो ने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है. दोनो का प्रेम प्रसंग समाज और परिवार को मंजूर नही था जिसके चलते दोनो ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Post a Comment
0 Comments