सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब ने आईएएस में चयन होने पर प्रियांशु मिश्रा का किया स्वागत
बस्ती, 29 अप्रैल। सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब के पदाधिकारियों ने यूपीएससी में 121वां रैंक प्राप्त करने वाले प्रियांशु मिश्रा जी (आईएएस) का बेलवाडाड़ी मोहल्ले में स्थित एक मैरेज हाल में जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम सम्पन्न कराने में क्लब के संस्थापक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवास्तव, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा का योगदान रहा।
प्रियांशु मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्यादपुर के रहने वाले हैं। प्रियांशु मिश्रा का मंगलवार को आईएएस में चयन होने की सूचना मिलते ही पैतृक गांव मर्यादपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके पिता अरविंद मिश्रा पैतृक आवास पर खेतीबारी करते हैं, जबकि माता सुनीता मिश्रा गृहिणी हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही निजी स्कूल से हुई है। प्रियांशु ने वर्ष 2013 में गोरखपुर कालेज से इंटरमीडिएट किए, वर्ष 2015 में इंदिरा गांधी पीजी कालेज डुमरी मर्यादपुर से बीकाम की परीक्षा उत्तीर्ण किया। वे बीकाम करने के बाद आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली में रहकर ही आईएएस की तैयारी करते थे। अनुराग ओझा, रत्नेश अग्रहरि, नीरज त्रिपाठी, विवेक मिश्रा, अतुल श्रीवास्त, शिव प्रताप गोस्वामी रिंकू श्रीवास्तव, अमित उपाध्याय सहित अनेक सम्भ्रान्त लोगों ने प्रियांशु को बधाइयां व शुभकामनायें दिया है।
Post a Comment
0 Comments