Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पिता का हत्यारा सह अभियुक्तों संग धराया

पिता का हत्यारा सह अभियुक्तों संग धराया
बस्ती, 05 अप्रैल।
हरैया थाने की पुलिस, एसओजी तथा स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाले अभियुक्त को दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमर चौधरी पुत्र रामसूरत चौधरी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी परसौडा थाना हर्रैया वर्तमान पता ढेकहा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को दोस्त जय प्रकाश चौधरी पुत्र राम लुटावन उम्र 35 निवासी ग्राम भदना चिलमा बाजार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती तथा अनिल चौधरी पुत्र परशुराम चौधरी उम्र 30 वर्ष ग्राम साड़ी हरिनाम थाना गौर जनपद बस्ती के साथ हाईवे पर रजवाहा नहर रोड के किनारे ग्राम मरवट से हत्या में प्रयुक्त आल्टो कार सहित गिरफ्तार कर किया गया।



02 अप्रैल को हाईवे पर हर्रैया से बस्ती की तरफ जाने वाली लेन पर पिकअप वाहन चढ़ाकर रामसूरत चौधरी (उम्र करीब 45 वर्ष) पुत्र जोखू निवासी परसौड़ा थाना हर्रैया की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के सम्बन्ध में मृतक की बहन श्रीमती चंद्रकला देवी पत्नी राम प्रताप ग्राम राजाजोत थाना कप्तानगंज ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकरण कराया था। विवेचना से पाया गया कि मृतक की पहली पत्नी सरिता लगभग 20 वर्षों से अपने पुत्रों को लेकर मायके में रहती थी, न्यायालय में भरण-पोषण का मुकदमा और संपत्ति को लेकर विवाद था, जिसके कारण मृतक की पहली पत्नी और उसके पुत्र येन-केन प्रकरेण रामसूरत की हत्या करना चाहते थे। 



मृतक की दूसरी पत्नी मिथिलावती से कोई संतान नहीं थी। इसके लिए इन लोगों ने सहअभियुक्तों के साथ षड़न्त्र किया। मृतक का पुत्र अमर ने इस षड्यंत्र में मुख्य रूप से जय प्रकाश चौधरी और अनिल चौधरी का सहयोग लिया। अमर चौधरी रामसूरत की एक माह से रेकी कर रहा था और घटना के दिन अवसर पाकर दवा लेकर हर्रैया से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे रामसूरत चौधरी को हत्या के उद्देश्य से पीछे से बिना नम्बर की पिकअप को अमर और अनिल चौधऱी ने टक्कर मारकर रौंद दिया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पूछताछ में अभियुक्त अमर चौधरी ने इस कार्य में सहयोग के लिये पूर्व में एक लाख रुपये अनिल चौधरी को देने की बात भी स्वीकार की। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad