Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत-नेपाल सीमा पर बंग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर बंग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय)
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार की रात एक बड़ी कामयाबी हासिल की। निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह नेपाल की ओर से नो-मैन्स-लैंड पार कर अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। 


जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर वज्र अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी तेज कर दी है। 21 अप्रैल की रात संयुक्त टीम जब सीमा स्तम्भ संख्या 500 और 501 के मध्य स्थित बम्बू झाड़ी के पास चेकिंग कर रही थी, तभी टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। 


टीम तत्काल सतर्क हुई और बताए गए स्थान की घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक व्यक्ति सफेद, काले और नीले रंग की धारियों वाली टी-शर्ट और काली हाफ पैंट पहने हुए तथा हाथ में एक सफेद प्लास्टिक की बोरी लिए हुए नो-मैन्स-लैंड पार करता हुआ दिखाई दिया। टीम को देखते ही वह व्यक्ति नेपाल की दिशा में भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिस व एसएसबी जवानों ने उसे चारों ओर से घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में वह व्यक्ति बांग्ला भाषा में जवाब देने लगा, जिसके बाद एसएसबी टीम में मौजूद बांग्ला भाषा जानने वाले सहायक उपनिरीक्षक सुदीप साहा की सहायता ली गई। 


पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार राय है, जो ग्राम हिन्दू पाड़ा, थाना एवं जिला पंचगढ़, बांग्लादेश का निवासी है तथा उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है। जब उससे भारत में प्रवेश के लिए वैध यात्रा दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध पहचान पत्र अथवा वीजा नहीं दिखा सका। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि अभियान वज्र के तहत आगे भी इस तरह की निगरानी और कार्रवाइयों को और अधिक तेज किया जाएगा, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी, घुसपैठ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad