Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दस मिनट तक महिला सफाई कर्मचारी फंसीं रही लिफ्ट में

दस मिनट तक महिला सफाई कर्मचारी फंसीं रही लिफ्ट में
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी गौतम बुद्ध नगर के दबंग एवं प्रभावशाली बिल्डर ऊंची ऊंची सोसायटियों का निर्माण तो कर लेते हैं लेकिन आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था में लापरवाही बरतते है। जैसे बिजली, पानी, लिफ्ट, साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। नतीजा आएं दिन छोटी बड़ी घटनाएं सोसायटीज में होती रहती है। 


ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 121 में स्थित एक सोसायटी में सफाई का काम करने वाली महिला के साथ शुक्रवार की सुबह घटित हुआ। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े आठ बजे लिफ्ट में दस मिनट तक महिला सफाई कर्मचारी फंसीं रही। बड़ी मुश्किल से सोसायटी के गार्ड ने उसे बाहर निकाला और महिला की जान बची। इस सम्बन्ध में जानकारी मिली है कि सेक्टर 121 में गढ़ी चौखनडी के पास पुश्ता रोड पर काली मंदिर के समीप एक पांच मंजिला इमारत “गायत्री वाटिका“ निर्मित है। जहां क़रीब तीस परिवार रहते हैं। बताया जाता है कि आए दिन लिफ्ट खराब होती रहती है और लोग फंसते रहते हैं। लेकिन लिफ्ट का मरम्मत नहीं किया जाता है। 


सोसायटी में रहने वाले निवासियों का कहना है कि जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण को बार-बार बिल्डिंग के कमजोर होने तथा मानक के विपरीत अवैधानिक तरीके से निर्माण किए जाने सम्बंधित शिकायते की जाती है लेकिन दबंग और राजनीतिक रूप से सबल बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। सोसायटी के अन्दर रहने वाले निवासियों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उक्त सम्बन्ध में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि गायत्री वाटिका सोसायटी के सम्बन्ध में शिकायत मिली है उसके खिलाफ विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

==

Bottom Ad