Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पहलगाम हमले के विरोध में आई.एम.ए. ने निकाला कैंडल मार्च, जांन गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम हमले के विरोध में आई.एम.ए. ने निकाला कैंडल मार्च, जांन गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि IMA took out a candle march in protest against Pahalgam attack, paid tribute to those who lost their lives
बस्ती, 26 अप्रैल।
पहलगाम हमले के विरोध और मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये शुक्रवार देर शाम इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष डा. नवीन कुमार की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया। मालवीय रोड स्थित नवयुग मेडिकल सेण्टर से निकला कैडल मार्च सुबाष तिराहे पर पहुचंकर समाप्त हुआ। यहां एक शोकसभा हुई जिसमे हमले में मारे गये लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 



इसमें चिकित्सकों तथा दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एसेसियेशन के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा पहलगमा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आतंकियों ने निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, इससे बड़ी कायरता क्या होगी। उन्होने आतंकी हमले की तीखे शब्दों में निन्दा की और भारत से सरकार से आतंकियों को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की अपील किया। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. नवीन कुमार ने कहा दहशतगर्दी किसी समस्या का समाधान नही है व चाहे देश के भातर हो या बाहर। भारत सरकार को पहलगाम मामले में कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये। 


इस मसले पर पूरा देश केन्द्र सरकार के साथ खड़ा है। डा. एनके चौधरी, डा. अभिजात कुमार, डा. एम.एम. सिंह, डा. अश्वनी कुमार, डा. प्रमिला सिंह, डा. शशि श्रीवास्तव, डा. दिव्यजात कुमार, डा. सुधांशु द्विवेदी, रंगनाथ द्विवेदी, डा. एमपी सिंह, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. प्रवीन श्रीवास्तव, डा. एपीडी द्विवेदी, डा. राजन शुक्ल, डा. सर्वेश पाठक, डा. जितेन्द्र गुप्ता, डा. विवेक गौतम, डा. पवन मिश्रा, डा. राशिद खान, डा. दीवा खान, मुश्ताक अहमद, राजेश त्रिपाठी, आशुतोष श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, चन्द्रभान, राजदेव, राजकुमार, अंजली त्रिपाठी, श्रद्धा त्रिपाठी, संगीता त्रिपाठी, रीता श्रीवास्तव आदि ने पहलगाम हमले की निंनदा करते हुये शोक संवेदना व्यक्त की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad