Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सम्राटअशोक इण्टर कालेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत, विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनायें

Top Post Ad

सम्राटअशोक इण्टर कालेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत, विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनायें Samrat Ashok Inter College's exam result is 100%, school family congratulates
बस्ती, 26 अप्रैल। बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिऐट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य एवं प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य, संस्थापक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित वंशराज मौर्य ने छात्राओं को बधाइयां व शुभकामनायें देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।


परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त कालेज परिसर में छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से मिठाई खिलाकर छात्राओं का मुंह मीठा कराया गया। जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य ने बताया कि इण्टरमीडिएट परीक्षा में अंशिका 79.4 प्रतिशत, प्रीती 75 प्रतिशत, कोमल शुक्ला 70 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में अनन्या अग्रहरि 79.4 प्रतिशत, चन्दा 76.8 प्रतिशत तथा अंशिका गौतम 73.16 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृती स्थान पर रही। श्रीमती मौर्य ने कहा यह कालेज का पहला सत्र था। पहले ही सत्र में छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। अध्यापिकाओं ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया। हम अगले सत्र के लिये इससे बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। निश्चित रूप से आगामी सत्र में हमारी छात्रायें इससे बड़ा कीर्तिमान हासिल करेंगी।




Below Post Ad

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Bottom Ad