नाबालिग संग दुष्कर्म, मुंह बंद रखने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर, उ.प्र.। बेलघाट इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 25 अप्रैल को मंझरिया गांव के सुरेंद्र यादव के 23 साल के बेटे संतोष यादव ने नाबालिग लड़की को अपने झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। संतोष यादव ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी से भी बात की, तो वह उसे जान से मार देगा।
इसके बाद डर के कारण लड़की इस घटना को किसी को नहीं बता पाई, लेकिन बाद में उसने अपने भाई को पूरी बात बताई। पीड़िता के भाई ने 26 अप्रैल को बेलघाट पुलिस थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये शनिवार रात करीब 8ः30 बजे संतोष यादव को रसूलपुर बाबू मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Post a Comment
0 Comments