Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियां

कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियां 
यूपी डेस्कः
बाराबंकी, अलीगढ़, चंदौली और फिरोजाबाद के डीएम कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। इस मेल के सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 


\आनन-फानन में पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। जिलाधिकारी कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया गया है और चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने डीएम ऑफिस के सामने बने अधिवक्ता चेंबर तक को खंगाल डाला। हर संदिग्ध चीज की जांच की गई। जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर डटे रहे, और खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। धमकी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी महज शरारत है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad