Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दबंगों ने गिरा दी दीवाल, पुलिस से मांगा इंसाफ

दबंगों ने गिरा दी दीवाल, पुलिस से मांगा इंसाफ
बस्ती, 29 अप्रैल।
लालगंज थाना क्षेत्र की हथियॉव कला निवासिनी संगीता देवी पत्नी अरूण चौधरी उर्फ सौरभ वर्मा ने मंगलवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में संगीता देवी ने कहा है कि गांव के डीही आबादी में पूर्वजों के जमाने से पक्का मकान, घारी, चरन आदि बनवाकर उनका परिवार रहा रहा है। 


पक्का मकान जर्जर हो गया था, उसी स्थान पर पिलर बनाकर पक्का निर्माण 10 फीट ऊंची दीवाल 2023 में बनवाया गया था। गांव के ही हृदयराम, विद्याराम पुत्रगण लालमन, अभिषेक, अविनाश, व शिवम पुत्रगण विद्याराम के साथ ही उनके कई रिश्तेदारों ने 27 अप्रैल को आरसीसी पिलर को कटर मशीन से काटकर गिरा दिया। इसकी सूचना लालगंज थाने को दिया गया । मौके पर पुलिस पहुंची और हृदयराम, विद्याराम को लेकर कुछ कदम गयी और बाद में छोड़ दिया। 


उक्त लोग पुनः दीवाल और पिलर गिरवाने लगे। पत्र में संगीता देवी ने कहा है कि उसका देवर अनुरूद्ध, कैली अस्पताल में भर्ती है, ससुर भगवानदास, और देवरानी ऊषा उनकी देखभाल में अस्पताल में ही है। इसी का विपक्षियों ने फायदा उठाया। लालगंज पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं किया। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध समुचित धाराआेंं में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा कराने के साथ ही घर की भी सुरक्षा कराया जाय। दबंग लोग कोई भी  घटना कर सकते हैं। पूरा परिवार इससे डरा सहमा है। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad