Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आवासीय पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग

आवासीय पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग
बस्ती, 29 अप्रैल।
मंगलवार को कलवारी थाना क्षेत्र के बैडारी एहतमाली निवासी रामजीत पुत्र बुद्धू, चन्द्रिका पुत्र मुन्नीलाल, विरेन्द्र कुमार पुत्र रामराज, राम सूरत पुत्र झोपई, मनीराम पुत्र दूबर आदि ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी देकर आवासीय पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने और अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया।


डीएम को सौंपे पत्र में कहा गया है कि उनका गांव कटान में है। मकान नदी के करार पर है, कभी भी धारा में विलीन हो सकता है। उनकी समस्या को देखते हुये बैडारी एहतमाली में गाटा संख्या 314 में आवासीय पट्टा मिला है। राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में आवासीय पट्टे की पैमाइश भी किया। जब दलित रामजीत आदि ने आवासीय पट्टे की भूमि पर छप्पर आदि डालना शुरू किया तो बैडारी मुस्तहकम निवासी दुर्गा प्रसाद, नरसिंह पुत्रगण जग बहादुर, मंशा पुत्री दुर्गा प्रसाद आदि ने मारा पीटा और निर्माण रोकवा दिया। कलवारी थाने पर घटना की सूचना दी गई किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। मांग किया कि उन्हें आवासीय पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad