लखनऊ के चिनहट इलाके में छात्रा ने सुसाइड किया
लखनऊ, 25 अप्रैल। चिनहट इलाके में गुरुवार को 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। चिनहट कमता निवासी राकेश सिंह प्राइवेट गाड़ी चलाते हैं। उनकी पत्नी अंशिका विराज टावर स्थित प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर हैं।
उनकी 15 साल की बेटी शगुन सिंह बाल विकास विद्या मंदिर, तरबगंज गोंडा में 9वीं की छात्रा थी। राकेश सिंह ने बताया कि बुधवार को शगुन परीक्षा देकर लखनऊ लौटी थी। गुरुवार को राकेश और अंशिका अपने-अपने काम पर चले गए। दोपहर 2ः45 बजे अंशिका लौटी, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा, तो शगुन फंदे से लटक रही थी। उन्होंने मकान मालिक पवन दुबे की मदद से दरवाजा खोलकर उसे नीचे उतारा। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों के मुताबिक, शगुन ने बाल्टी पर चढ़कर चुन्नी से छत के पंखे के सहारे फांसी लगाई।
Post a Comment
0 Comments