लखनऊ में 3 बच्चों की मा ने सुसाइड कर लिया
लखनऊ, 25 अप्रैल। मोहनलालगंज में कल्ली पूरब में रहने वाली 30 वर्षीय सालिया बानो ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने तीन बच्चों के साथ अकेली रहती थी। पति मोहम्मद आजाद की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि गुरुवार की सुबह घर में एक चाकू खो गया। सालिया ने काफी खोजा, लेकिन नहीं मिला। इस पर उसने बच्चों को डांट दिया।
जब उनके जेठ को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने सालिया को फटकार लगाई। इसके बाद जेठ अपनी दुकान पर चले गए। उसके बाद सालिया ने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब बच्चों ने मां को फंदे पर लटका देखा, तो घर में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका 10 साल की बेटी आलिया, 7 साल की अवनि और 4 साल का बेटा अरमान है।































Post a Comment
0 Comments